इस्लाम के त्रुटिरहित स्रोत (क़ुरआन...
1. इस्लामी आस्था, इस्लामी शरीअत, इस्लामी आचार व व्यवहार और इस्लामी कल्पना व मापदंडों का प्रमुख स्रोत केवल क़ुरआन है। यह ऐसा सुरक्षित स्रोत है जिसमें असत्य और झूठ प्रवेश नहीं पा सकते। इसी स्रोत की कसौटी पर दूसरे तमाम स्रोतों की परख होती है, यहां तक कि सुन्नत की परख भी क़ुरआन द्वारा ही साबित होती है।अल्लाह और रसूल (सल्ल॰) पर ईमान रखने वाला हर मुसलमान चाहे वह किसी भी मसलक या फ़िरक़े से सम्बन्ध रखता हो, क़ुरआन के अटल एवं अन्तिम ईश-ग्रंथ होने से, इसकी नियमबद्धता से, किसी भी त्रुटि या वृद्धि के द्वारा इसमें परिवर्तन से इसके सुरक्षित होने में कोई मतभेद नहीं रखता। इस एकता में सुन्नी, जाफ़री, ज़ैदी और इबादी सब एक साथ हैं।क़ुरआन तमाम मुसलमानों की किताब है। अल्लाह ने इसे विशेष रूप से स्पष्ट, आसान और सुरक्षित बनाया है—“और हमने तुम्हारी ओर ऐसा प्रकाश भेज दिया है जो......
Read More